
आज कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग मण्डल के चुनाखान में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों एवं सम्मानित जनता ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया।
बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संगठनात्मक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। क्षेत्र की सम्मानित जनता ने कोटाबाग ब्लॉक के बैलपड़ाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, कोटाबाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, एवं कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व तकनीशियन नियुक्ति हेतु लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी से घोषणा करवाने पर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त किया है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री कमलेश पांडे जी,मण्डल महामंत्री महामंत्री श्री विनोद बधानी जी, श्री दीवान बिष्ट जी, श्री कमल नयन जोशी जी, सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान तिवारी जी, विधायक प्रतिनिधि श्री मयंक तिवारी जी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज कंबोज जी, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बोरा जी, श्री हेम पाठक जी, श्री तारा पांडे जी सहित मण्डल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।









