हरिद्वार में होमगार्ड ने की थी लैब टेक्नीशियन की हत्या, एक साल बाद खुला ब्लाइंड मर्डर केस

हरिद्वार में होमगार्ड ने की थी लैब टेक्नीशियन की हत्या, एक साल बाद खुला ब्लाइंड मर्डर केस

हरिद्वार में लैब टैक्निशियन की हत्या का पुलिस ने एक साल बाद खुलासा कर दिया है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकारते हुए पूरा घटनाक्रम बताया है। प्रेमप्रसंग के चलते आरोपी होमगार्ड ने एक साल पहले लैब टैक्निशियन को गोली मार कर मौत के घाट के उतार दिया था। उत्तराखंड के हरिद्वार में लैब टेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में एक साल पहले लैब टेक्नीशियन की हत्या हुई थी। एक होमगार्ड ने महिला होमगार्ड से प्रेम-प्रसंग में साजिश रचकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मंगलवार बताया कि 18 जनवरी 2025 को ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में प्रारंभिक जांच के दौरान कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। इसकी वजह से अब तक मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के अनावरण के लिए रानीपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की जांच, मृतक के मोबाइल नंबर की डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण सहित अनेक प्रयास किए गए, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई ठोस सुराग नहीं मिला था। इस हत्याकांड की पुनः गहन विवेचना के आदेश दिए गए और हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर से मामले के खुलासे के लिए जांच शुरू की। जांच के दौरान एक ग्रे रंग की स्कूटी दिखाई दी। इस स्कूटी की तलाश की गई तो 22 दिसंबर की रात पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभिमन्यु (32) निवासी हरिद्वार को हिरासत में लिया गया।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page