लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, दिल्ली से दोस्तों के साथ आया था घूमने

लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, दिल्ली से दोस्तों के साथ आया था घूमने

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक युवक गंगा में गिर गया। अपने दो दोस्तों के साथ युवक घूमने आया था। हादसे के बाद से युवक की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।लगातार चेतावनियों और रोक-टोक के बावजूद पर्यटकों का बजरंग सेतु पर आवागमन थमने का नाम नहीं ले रहा था। निर्माणाधीन पुल पर भीड़ और अव्यवस्था के कारण आखिरकार हादसा हो ही गया।जानकारी के अनुसार, बृहस्पति्वार रात दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक निर्माणाधीन कांच के पुल पर चढ़ गया। इसी दौरान अधूरे हिस्से से फिसलकर वह गंगा नदी में गिर गया। बताया गया कि जिस स्थान पर वह गया था, वहां शीशे का कार्य अधूरा था।

पर्यटकों की भीड़ के कारण कार्य लगातार प्रभावित हो रहा
Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page