
कालाढूंगी। देवलचोड़ ग्राम सभा से प्रधान पद की प्रत्याशी लता दिगारी,ने घर घर जाकर मांगे वोट जीत का किया दावा। बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लता दिगारी ने रैली निकाल कर जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने कहा ग्राम की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा उनको हर समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अगर जनता ने विश्वास जता कर उनको विजय बनाया तो वह भी जनता के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान उनके साथ रवि दिगारी,पूर्व ग्राम प्रधान,दीपा पोखरिया,मंजू दिगारी,कविता, भागुली देवी,गीता सामंत,ज्योति पाठक,भावना मेहरा,मुन्नी बिष्ट,चंदन दिगारी,सुनील दिगारी,महेंद्र दिगारी,गोपाल पोखरिया,लाल सींग,नरेंद्र सामंत,राजू रखौलीय,चंचल रखौलीय,आदि लोग मौजूद थे।
