
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सौतेली मां ने चार साल के बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार, बीते 27 अक्तूबर को डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में रहने वाले राहुल कुमार का चार वर्षीय बेटा विवान गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर पर मिला था। परिजनों ने तुरंत उसे जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद विवान को मृत घोषित कर दिया। उस वक्त राहुल कुमार ड्यूटी पर थे, जब पत्नी प्रिया ने उन्हें फोन पर बताया कि विवान घर में गिरकर घायल हो गया है। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने विवान का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत सिर पर चोट लगने से हुए ब्रेन हेमरेज के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विवान के पिता राहुल कुमार ने 2 नवंबर को अपनी पत्नी प्रिया के खिलाफ तहरीर दी।राहुल कुमार ने बताया कि साल 2021 में उनकी शादी अन्नू से हुई थी। विवाह के बाद विवान का जन्म हुआ, लेकिन साल 2022 में अन्नू का कैंसर से निधन हो गया। पत्नी की मौत के बाद राहुल ने विवान की परवरिश के लिए दूसरी शादी करने का निर्णय लिया और उसी वर्ष देहरादून की प्रिया से विवाह किया। शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे प्रिया का रवैया विवान के प्रति कठोर और हिंसक हो गया। प्रिया अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवान को मारती-डांटती थी। राहुल ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। राहुल ने बताया कि उन्हें पहले से ही संदेह था कि प्रिया उनके बेटे से नफरत करती है और किसी दिन बड़ा नुकसान कर सकती है। दुर्भाग्यवश, वही हुआ मासूम विवान अब इस दुनिया में नहीं रहा।राहुल कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को बुल्लावाला से आरोपी प्रिया को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में प्रिया ने पहले तो दावा किया कि विवान शौचालय में फिसलकर गिर गया था, लेकिन पुलिस के सख्त सवालों के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी प्रिया ने बताया कि गुस्से में उसने विवान को जोर से धक्का दिया, जिससे उसका सिर फर्श पर लगा और वो बेहोश हो गया। उसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आंबेडकर कॉलोनी, बड़ोवाला, देहरादून की निवासी आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
चार्जशीट और न्यायिक कार्रवाई डोईवाला कोतवाली पुलिस के अनुसार, “आरोपी महिला ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। प्रिया द्वारा गुस्से में धक्का देने से बच्चे का सिर फर्श पर लगा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है।” पुलिस ने कहा कि अदालत से अनुमति मिलने के बाद आगे की चार्जशीट और न्यायिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।










