उत्तराखंड में पारा गिरा, बद्रीनाथ में तापमान माइनस 12°C:चमोली में नदियां और झीलें जमी, निचले इलाकों में कोहरा; मौसम शुष्क

उत्तराखंड में पारा गिरा, बद्रीनाथ में तापमान माइनस 12°C:चमोली में नदियां और झीलें जमी, निचले इलाकों में कोहरा; मौसम शुष्क

उत्तराखंड में इस समय पहाड़ों और मैदानी इलाकों के मौसम में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. एक ओर ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में तापमान माइनस में पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर मैदानी जिलों में दिन का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर यानि आज से पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.फिलहाल, राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. दोपहर के वक्त जहां गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं सुबह और रात में गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. मसूरी और अन्य हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीकेंड पर मसूरी रोड पर लंबा जाम लगा रहा.

पहाड़ों में माइनस में तापमान, मैदानों में गुलाबी ठंड ! जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page