
उत्तराखंड में ठंड की बिसात फिर बढ़ गई है। बर्फीली हवाओं और बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर तापमान माइनस में पहुंच गया है। खासकर बदरीनाथ और केदारनाथ में तीव्र ठंड पड़ रही है। यहां की तस्वीरों से आप ठंड का अंदाजा लगा सकते हैं। पानी बर्फ में बदल चुका है। सुबह-सुबह गिरा पाला भी जम गया। बदरीनाथ और केदारनाथ में तापमान माइनस 5 डिग्री तक पहुंच गया है। बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हाल में हुई बर्फबारी के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में तेज गिरावट देखी गई है। बदरीनाथ और केदारनाथ में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया, जिससे वहां की हवाएं और भी ठंडी हो गई हैं। निचले इलाकों में भी ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्फ जमने और हवाओं की दिशा बदलने के कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरा है।









