
नैनीताल व टिहरी पहुंचे फाइनल मे
राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन खेले गए मैचो में अंडर 14 बालक मे टिहरी ने बागेश्वर को 18-13 से नैनीताल ने चंपावत को एक पारी 14 अंकों से पौड़ी ने देहरादून को 6 अंक से पराजित किया पहले सेमीफाइन
ल में टिहरी ने उधम सिंह नगर को 13 -12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया दूूरा सेमीफाइनल कल
नैनीताल व देहरादून के मध्य होगा बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर ने अल्मोड़ा को 9-2 से बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को एक पारी 15 अंक से पराजित किया पहले सेमीफाइनल में नैनीताल में पौड़ी को 19-17 से पराजित किया दूूरा सेमीफाइनल फाइनल देहरादून और बागेश्वर के मध्य खेला जाएगा अंडर 17 बालक वर्ग में पौडी ने चंपावत को एक पारी 7अंक से देहरादून ने उत्तरकाशी को एक पारी 8 अंक से नैनीताल नेउधम सिंह नगर को एक पारी 8 अंक से पराजित किया इस तरह नैनीताल अल्मोड़ा पौड़ी देहरादून सेमीफाइनल में पहुंची बालिका वर्ग में टिहरी नेअल्मोड़ा को 8-4 से बागेश्वर ने चमोली को एक पारी 14 अंक से पौड़ी ने उधम सिंह नगर को 16-0 से और नैनीताल में टिहरी को एक पारी 6 अंक से पराजित किया तथा नैनीताल देहरादून पौड़ी और बागेश्वर सेमीफाइनल में पहुंचे सीनियर बालक अंडर-19 बालक वर्ग में पौड़ी ने अल्मोड़ा को एक पारी तीन अंक बागेश्वर ने हरिद्वार को एक पारी 12 अंक नैनीताल ने पिथौरागढ़ को एक पारी 16 अंक से पराजित किया और नैनीताल बागेश्वर और पौड़ी की सेमी फाइनल में पहुंची बालिका वर्ग में नैनीताल ने उधम सिंह नगर को एक परी 4अंक से पिथौरागढ़ ने पौड़ी को 15-8 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचे आज के निर्णायक में नवीन जोशी प्रकाश चन्द्र जितेंद्र ऐरणा राजेंद्र नेगी मनमोहन सिंह बसेड़ा प्रभाकर रावत टेक सिंह राणा अनिल नेगी दिनेश सिंह राजेश कुमार लक्ष्मी काला पूजा, कृष्णा बिष्ट गंभीर सिंह बोरा जटे सिंह मनोज नेगी मौ आरीफ शिवराज सिंह बीना फुलारा इत्यादि रहे इस दौरान जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा राहुल पवार मनीष पवार सुरेंद्र अधिकारी प्रेम प्रकाश गरजोला मनोज कुमार पूरन सिंह नयाल सुरेंद्र अधिकारी बीरेन्द्र मटेला विद्यालय के प्रबंधक फादर साबू जोसेफ एवं विभिन्न जिलो से आए हुए कोच मैनेजर इत्यादि मौजूद रहे










