
गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में सम्मानित अतिथि के रूप में नैनीताल जिले के शुभम बधानी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की अनुशंसा पर प्रसार भारती नई दिल्ली द्वारा शुभम बधानी को आमंत्रित किया गया है। समारोह में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले देश के विभिन्न राज्यों के कुछ चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है।
शुभम बधानी उत्तराखंड के नैनीताल जिले में घोड़ा लाइब्रेरी चलाते हैं और संकल्प यूथ फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प यूथ फाउंडेशन संस्था की घोड़ा लाइब्रेरी पहल की सराहना, अपने मन की बात कार्यक्रम के 105 वें संस्करण में भी की थी। इसके साथ-साथ संकल्प यूथ फाउंडेशन संस्था बच्चों के शीतावकाश के समय घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव का भी आयोजन करती है। इस महोत्सव के दौरान लोक संस्कृति, पुस्तकों एवं प्रकृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
प्रसार भारती से मिले पत्र के पश्चात्, संस्था के सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में भी खुशी की लहर है। संस्था की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत आदि ने सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
