केदारनाथ धाम की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए और आसान होने जा रही है। 9 घंटे की पैदल यात्रा आने वाले समय मे महज 40 मिनट में पूरी हो जाएगी और श्रद्धालु कठिन चढ़ाई चढ़ने से बच जाएंगे। केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर प्रक्रिया और सर्वे का काम पूरा हो गया है। रोपवे शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा के धाम तक पहुंचाने के लिए सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड के चारों धामों में से एक केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने 4000 करोड़ से अधिक लागत वाली इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। विदित हो कि इस परियोजना का निर्माण कार्य अदानी ग्रुप को सौंपा गया है। कंपनी द्वारा अगले 5 सालों में इस रोपवे का निर्माण किया जाएगा और इसके साथ ही 29 वर्षों तक इसका संचालन और रख-रखाव किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के अधीन इस रोपवे प्रोजेक्ट का काम किया जाएगा। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनने जा रहे इस रोपवे की लंबाई 12.9 किलोमीटर है। यह परियोजना सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक बनाई जाएगी। केदारनाथ धाम की पैदल चढ़ाई लगभग 16 किलोमीटर की है जिसे चढ़ने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है। लेकिन रोपवे तैयार होने के बाद यह दूरी केवल 35 से 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी।











