
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ. जिसमें राज्य के सभी 11 जनपदों में (हरिद्वार, बागेश्वर को छोड़कर) कुल 58105 मतदाताओं के सापेक्ष 30369 ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 14234 पुरुष और 28283 महिलाओं ने मतदान किया. अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 के उपचुनाव के तहत सोमवार सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. जिले के 8 विकासखंडों में कुल 23 मतदान स्थलों पर ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य पदों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. इनमें 3 स्थानों पर ग्राम प्रधान जबकि 19 स्थानों पर वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव की अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की गई थी. जिसके बाद नामांकन, जांच और प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई. सुबह 10 बजे तक जिले में कुल 3449 पंजीकृत मतदाताओं में से 404 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस प्रकार शुरुआती दो घंटे में मतदान प्रतिशत 11.7 दर्ज किया गया. जिले के अन्य मतदान स्थलों की बात करें तो भिकियासैंण में 7, ताकुला और सल्ट ब्लॉक में 4-4, हवालबाग में 3, ताड़ीखेत में 2 तथा लमगड़ा, चौखुटिया और द्वाराहाट में एक-एक मतदान केंद्र पर वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव के मतदान के लिए किच्छा के शांतिपुरी ग्राम सभा 1 में वार्ड मेम्बर के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के लिए सुबह से लोग घरों से निकल रहे हैं. बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.









