कालाढूंगी : गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पवन बधानी का हुआ चयन

ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला के कैडेट पवन बधानी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ।
79 यू के बटालियन एन सी सी नैनीताल की सब यूनिट ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला की एन सी सी इकाई के कैडेट पवन बधानी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। एसोसिएट् एन सी सी अधिकारी मनमोहन सिंह बसेड़ा ने बताया की पवन बधानी का चयन उत्तराखंड निदेशालय देहरादून की ओर से आयोजित प्री आर डी सी शिविरो मे सफलता प्राप्त करने के बाद हुआ पवन गणतंत्र दिवस परेड हेतु दिल्ली मे है तथा वहा पर आल इन्डिया लेवल पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कर रहा है। पवन के चयन पर 79यूके बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक कर्नल खडका विद्यालय के प्रबंधक फादर साबू प्रधानाचार्य भुवन सिंह बिष्ट कमलकांत जोशी रीना कम्बोज रेनू बिष्ट सिस्टर सुवर्णा सिस्टर गोरेटी दीपिका बधानी एरिक पीटर फ्रांसीस मसीह आदि ने बधाई दी।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page