रोहित शर्मा के खेलने पर संकट, गिल की कप्तानी में बदलेगी प्लेइंग-11भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। इस सीरीज में शुभमन गिल को कप्तानी दी गई है और रोहित शर्मा सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। जानिए पहले वनडे में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-11भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। मार्च के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी भारत के लिए मैदान पर दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया में भारत के इन दोनों पूर्व कप्तानों का वनडे रिकॉर्ड काफी दमदार है। रोहित ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच खेला था। वहीं विराट कोहली ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था।