
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मुख्य आरोपी यज्ञराज अवस्थी के नेपाल भाग जाने के अंदेशे को देखते हुए उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में हुई घटना के बाद मौके से फरार हो गए नेपाल के कंचनपुर जिले के रहने वाले अवस्थी के नेपाल में होने की आशंका है जिसे देखते हुए उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। यहां के एक निजी विश्वविद्यालय में एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र एंजेल चकमा (24) को सेलाकुई क्षेत्र में नौ दिसंबर को छह युवकों द्वारा कथित तौर पर चाकू और कड़े से हमला कर गंभीर रूप रूप से घायल कर दिया गया था। अस्पताल में 17 दिन तक भर्ती रहने के बाद 26 दिसंबर को चकमा की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण में शामिल पांच आरोपियों-सूरज ख्वास (22), अविनाश नेगी (25), सुमित (25) और दो अन्य नाबालिगों को गिरफ़्तार कर लिया था जबकि छठा और मुख्य आरोपी यज्ञराज अवस्थी तब से फरार चल रहा है
पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है जबकि मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है।चकमा की हत्या से आक्रोशित उसके परिजनों तथा देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों विशेषकर पूर्वोत्तर के छात्रों ने उसके साथ हुई घटना को ‘नस्लीय दुर्व्यवहार’ का नतीजा बताया है जबकि पुलिस ने साफ किया है कि अब तक की जांच में इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला है।










