
ऊधम सिंह नगर में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को मुक्त कराने की कार्रवाई तेज हो गई है। रुद्रपुर नगर निगम आयुक्त ने एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि मदरसा सोसाइटी द्वारा कथित रूप से कब्जाई गई लगभग आठ एकड़ नजूल भूमि को खाली कराया जा सके।सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है।
खेड़ा क्षेत्र में प्रशासन की सख्ती बढ़ी एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि खेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। नगर निगम ने जमीन पर किए गए सर्वे के बाद कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रोन सर्वे कर जमीन की विस्तृत नाप-जोख की थी। मदरसा सोसाइटी को आवंटित 2.53 एकड़ भूमि के अतिरिक्त लगभग 8 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु राजस्व, नगर निगम, डीडीए और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 14 नवंबर को सर्वेक्षण प्रारंभ किया। अतिरिक्त भूमि को खाली कराने के लिए हाई कोर्ट का आदेश भी मौजूद है। उक्त स्थान के पास स्थित चामुंडा देवी मंदिर की लगभग 1.5 एकड़ भूमि को भी कब्जा मुक्त कराने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा तैयारियां नगर आयुक्त ने कब्जा हटाने से पूर्व सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए एसएसपी से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा है। प्रशासन ने अवैध कब्जे हटाने का प्रारंभिक चरण शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार उधम सिंह नगर के रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर, दिनेशपुर और गदरपुर क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जों की पहचान की गई है, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।










