कम उम्र में जन सेवक बनने की तैयारी, ठोक दी निकाय चुनाव में सभासद पद की दावेदारी

कालाढूंगी निकाय चुनाव में सरगर्मियां बढ़ने लगी है। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी बीच कम उम्र में जनसेवक बनने की चाह लेकर 24 वर्षीय नवयुवक ने कालाढूंगी निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 1 से सभासद प्रत्याशी के रूप में दावेदारी ठोक दी।

24 वर्षीय वार्ड नंबर 1 निवासी अंकित बेलवाल ने अपने क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभासद प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की। अंकित कालाढूंगी निकाय चुनाव में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। अंकित ने सजग उत्तराखंड की टीम से बात करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र के परिवेश में बड़े हुए हैं और अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

अंकित ने कहा कि अगर उनके क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जीत दिलाती है तो अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अंकित ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के पास जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनके क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर इस चुनावी रण में विजय बनाएं। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका मिल सके।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page