राजघाट जाकर पुतिन महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि, पीएम मोदी संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें आज के कार्यक्रम

राजघाट जाकर पुतिन महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि, पीएम मोदी संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें आज के कार्यक्रम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. दोनों नेता एक ही कार से पीएमओ पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच रक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर शुक्रवार को बातचीत होगी. पुतिन की इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर बनी है.पुतिन की भारत यात्रा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बहुत जरूरी है. भारत-रूस के बीच लंबे समय से गहरा संबंध है. उन्होंने कहा कि आज की उथल-पुथल भरी दुनिया में, जहां रिश्ते अनिश्चित हो गए हैं, हमारे मौजूदा रिश्तों को मजबूत करना जरूरी हो जाता है. किसी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि इससे दूसरे देशों के साथ हमारे रिश्तों पर असर पड़ेगा, क्योंकि भारत में अलग-अलग सरकारों के साथ स्वतंत्र रिश्ते रखने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा संप्रभु स्वायत्तता में विश्वास किया है. हमारी दोस्ती, हमारी साझेदारी और हमारे राष्ट्रीय हित तय करने की हमारी स्वायत्तता हमारे DNA में है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में रूस की दोस्ती का महत्व साबित हुआ है, खासकर दो मामलों में. हाल के वर्षों में हमें रूस से बहुत सारा तेल और गैस मिला है, और रूस से रक्षा आयात का महत्व एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाई दिया, जब S-400 ने हमें कई पाकिस्तानी मिसाइलों से बचाया जो दिल्ली सहित हमारे शहरों को टारगेट कर रही थीं… अगर इस मीटिंग के दौरान समझौते होते हैं, तो यह एक जरूरी रिश्ते को मजबूत करने का हिस्सा है, जो मेरे हिसाब से, अमेरिका के साथ रिश्तों की कीमत पर नहीं है.

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. आज शाम और कल हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतज़ार है. भारत-रूस मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ हुआ है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page