कोटाबाग में नवम उत्तरायणी कौतिक में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, राकेश पनेरु व श्वेता माहरा ने बिखेरे रंग

आरंभ एक पहल संस्था के तत्वाधान में आयोजित नवम उत्तरायणी कौतिक में सप्तम दिन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमे कुमाऊँनी सुपरस्टार श्वेता महारा , राकेश पनेरु द्वारा सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई व क्षेत्रीय बाल कलाकारों के द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, अति विशिष्ट अतिथि योगेश जोशी , विशिष्ट अतिथि संजय छिम्वाल विशाल सिंह भोजक व संस्था अध्यक्ष राहुल पंत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरंभ एक पहल संस्था व युवाओं के प्रयासों को सराहा। इस दौरान संस्था अध्यक्ष राहुल पन्त, संस्था उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, संस्था सचिव जितेन्द्र सिंह बिष्ट , विनोद पांडे जी, ललित छिमवाल जी ,विवेक बधानी, नीरज जोशी, पंकज शाह , संतोष नेगी, करन बधानी , बृजेश फुलार, पवन शाह , पवन शाह,अमित जीना, अमन गोस्वामी ,मनीष बिष्ट ,दीपक सती, अमित जीना, मुकुल गोस्वामी, भरत कुमार, सौरभ जोशी, कार्तिक साह ,लक्षमण सिंह बिष्ट व अन्य गणमान्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page