उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अब मध्याह्न भोजन से पहले भोजन मंत्र का वाचन और हाथ धोना अनिवार्य

उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अब मध्याह्न भोजन से पहले भोजन मंत्र का वाचन और हाथ धोना अनिवार्य

उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अब मध्याह्न भोजन से पहले भोजन मंत्र का वाचन और हाथ धोना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और जिला शिक्षा अधिकारियों से अनुपालन रिपोर्ट मांगी है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता, अनुशासन और अच्छे संस्कार विकसित करना है। निदेशालय ने सभी जिलों से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के समस्त सरकारी विद्यालयों में अब मध्याह्न भोजन ग्रहण करने से पूर्व भोजन मंत्र का वाचन तथा हस्त प्रक्षालन अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं, जिनके अनुपालन की रिपोर्ट अब जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा) के माध्यम से निदेशालय को भेजनी होगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि 29 नवंबर, 2025 को इस विषय में आदेश जारी किया गया था। आदेश के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन से पहले भोजन मंत्र का सामूहिक वाचन कराया जाना है। साथ ही विद्यालयों की किचन की दीवार पर भोजन मंत्र अंकित करना और बच्चों में भोजन से पूर्व एवं पश्चात् हाथ धोने की आदत विकसित करना भी अनिवार्य किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page