
निकाय चुनाव के मद्देनजर कालाढूंगी में चुनावी माहौल जोर पकड़ चुका है। उम्मीदवार जनता से वायदे करते हुए डोर टू डोर प्रचार में व्यस्त हैं। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कत्यूरा क्षेत्र में अपनी सक्रियता के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। रेखा अपने समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं।

वह घर घर तक पहुंच कर जनता से वोट की अपील कर रही हैं और साथ ही साथ अपनी योजनाओं के बारे में भी बता रही हैं। वार्ड नंबर 4 एवं 5 में दौरा करते हुए रेखा ने कहा कि वह गदगद है क्योंकि जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान उनके साथ उनके पति निवर्तमान अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, राशिद, पुष्कर राठौर, कमरुद्दीन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।









