जमी नदियां…कोहरे के आगोश में पौड़ी-देहरादून समेत मैदानी इलाके, उत्तराखंड में ठिठुराएगी बारिश-बर्फबारी, IMD का बड़ा अलर्ट

जमी नदियां...कोहरे के आगोश में पौड़ी-देहरादून समेत मैदानी इलाके, उत्तराखंड में ठिठुराएगी बारिश-बर्फबारी, IMD का बड़ा अलर्ट

उत्तराखंड में अब प्रचंड ठंड पड़ने वाली है. उत्तराखंड में सर्दी ने अपना असर तेज कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि मैदानी जिलों में घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानिये ताजा अपडेट…उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. यहां पहाड़ से लेकर मैदान तक आज पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ कोहरा छटेगा और धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. इस बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने अगले तीन दिन तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में अत्यंत घना कोहरा छाने और शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के विभिन्न जिलों में 20 और 21 दिसंबर को बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की चेतावनी भी जारी की गई है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page