कालाढूंगी : वार्ड नंबर 1 से सभासद प्रत्याशी रोहित बुढलाकोटी ने घर-घर जाकर लिया आशीर्वाद

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सभी उम्मीदवार घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी क्रम में कालाढूंगी वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी रोहित बुढलाकोटी ने घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद लिया व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करी। रोहित ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अपने वार्ड 1 में जनसंपर्क कर जनता से आने वाली 23 जनवरी  को अलमारी के निशान पर मोहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान रोहित ने कहा कि जनता अगर उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जीत दिलाती है तो वह क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे एवं जनता की उम्मीदो पर पूरी तरह खरा उतर कर दिखाएंगे। रोहित ने कहा कि वह पहले भी क्षेत्र की समस्याओं के लिए आवाज उठा चुके हैं। रोहित ने कहा उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए ताकि वह यह चुनाव जीतकर अपने संपूर्ण क्षेत्र में विकास कार्य करवाये। उन्होंने कहा जीत के बाद मेरी प्राथमिकता मेरे क्षेत्र की जनता होगी। वहीं जनसंपर्क के दौरान रोहित के साथ पुष्पा देवी, रमादेवी, खट्टी देवी, गंगा देवी, सोनी देवी, रमेश चंद्र बुधलाकोटी,धीरज पांडे, जितेंद्र कश्यप, यश कश्यप, पंकज बिष्ट, हर्षित बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page