भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उन संदेहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की विदाई हो जाएगी।शुक्ला ने एएनआई से बातचीत में कहा कि रोहित-विराट की मौजूदगी टीम को फायदा दिलाएगी क्योंकि दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, ‘रोहित-विराट की वनडे टीम में मौजूदगी हमारे लिए फायदेमंद हैं। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज हैं। दोनों की उपस्थिति में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाब होंगे।’शुक्ला ने साथ ही कहा, ‘जहां तक दोनों की आखिरी सीरीज का सवाल है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। हम इन चीजों में कभी नहीं पड़ेंगे। यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वो कब संन्यास लेना चाहता है। यह कहना कि आखिरी सीरीज है, बिलकुल गलत है।’








