
🎉 सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन 🎉
सरस्वती शिशु मंदिर कालाढूंगी में विद्या भारती द्वारा आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन
ज़ दिनांक 20 नवंबर 2025 को किया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा कालाढूंगी श्रीमती रेखा कत्यूरा जी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता प्रोफेसर चंद्रावती जोशी जी ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा आर्या जी ने महिलाओं के विकास एवं समाज में उनके योगदान के विषय में चर्चा की। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छोई की आचार्या श्रीमती जानकी पांडे जी ने कुटुंब प्रबोधन एवं संयुक्त परिवार के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती भावना गुरौ जी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती विद्या बिष्ट जी ( जिला संयोजिका नैनीताल ) सुमन अधिकारी जी, चंद्रा टम्टा जी, हेमा बिष्ट जी, इला बुढलाकोटी जी, नेहा जी, रेखा गुप्ता जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संयुक्त परिवार, वीर बलिदानी परिवार, विद्यालय को सहयोग देने वाले परिवारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्ति का विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती लीला जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में 260 मातृशक्ति एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शुभेंदु गुप्ता जी, विद्यालय प्रबंध समिति, और समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।









