
कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग मण्डल के चुनाखान में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों एवं सम्मानित जनता ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया। बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संगठनात्मक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। क्षेत्र की जनता ने कोटाबाग ब्लॉक के बैलपड़ाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, कोटाबाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, एवं कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व तकनीशियन नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घोषणा करवाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कमलेश पांडे, मण्डल महामंत्री महामंत्री विनोद बधानी, दीवान बिष्ट , कमल नयन जोशी, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज कंबोज, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुरेंद्र बोरा, हेम पाठक एवं तारा पांडे सहित मण्डल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जनता उपस्थित रही।










