
कालाढूंगी। कावड़ सेवा समिति कालाढूंगी द्वारा सात दिवसीय श्री कृष्ण लीला मंचन कार्यक्रम का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मातृशक्ति द्वारा रिबन काटकर किया गया।
वही समिति के महासचिव मयंक गुप्ता ने बताया की कावड़ सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष कालाढूंगी में श्री कृष्ण लीला मंचन का आयोजन कराया जाता है। इस वर्ष भी 18 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रतिदिन श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया 18 अप्रैल को कृष्ण जन्म लीला, 19 अप्रैल को नंद उत्सव लीला व पूतना वध, 20 अप्रैल को माखन चोरी लीला, 21 अप्रैल को द्रोपदी चीर हरण लीला, 22 अप्रैल को दशावतार लीला, 23 अप्रैल को सुदामा मिलन लीला एवं 24 अप्रैल को कंस वध के साथ श्री कृष्ण लीला मंचन का समापन किया जाएगा।
उद्घाटन के दौरान मातृशक्ति के रूप में दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार शांति मेहरा, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेखा गुप्ता, भाजपा नेत्री कविता वालिया, कांग्रेस नेत्री भावना सती, स्नेहा अग्रवाल व सीमा मिश्रा उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान कावड़ सेवा समिति के सभी सदस्य व स्थानीय जनता मौजूद रही।
