
राजकीय बालिका इंटर कालेज धौलाखेड़ा की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवियों ने ग्राम हाथी खाल में नशा उन्मूलन पर जागरूकता रैली निकाली। उसके बाद ग्राम हाथीखाल के पंचायत भवन में विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में श्री सुरेश चन्द्र पांडेजी *उपनिदेशक खेल*( अंतर्राष्ट्रीय मैराथन चैंपियन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को खेल से संबंधित जानकारी दी व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। श्री पांडेजी के द्वारा छात्राओं के अनुशासन और उनके कार्यों की प्रशंसा की
गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा का विशेष शिविर दिनांक 02-01-26 से दिनांक 08-0 1- 26 तक आयोजित होना है ।जिसमें अभी तक श्रीमती तुलसी बिष्ट ग्राम प्रधान हाथीखाल ,डॉ॰ मुनी जोशी एचओडी बीएड विभाग उधमसिंहनगर व राजेश कुमार जोशी कमांडेंट आईटीबीपी नॉर्थ सिक्किम व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह मेहराजी आदि अतिथियों ने अपने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा कर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रजनी मिश्रा ने छात्राओं को एनएसएस के आदर्श वाक्य एवं उद्देश्य को बताया , कार्यक्रम सहायिका मंजू जोशी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कठेरिया , श्रीमती रजनी पांडे, श्रीमती अंजु जोशी, श्री पंकज पंत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।सभी ने स्वयंसेवियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।










