
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने वनडे में लगातार 20 टॉस हारने के बाद टॉस जीता है। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने दो बदलाव किए। चोटिल टोनी डीजोर्जी और नांद्रे बर्गर की जगह रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को अवसर मिला। शनिवार को जो भी टीम मैच जीत दर्ज करेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा। भारत ने पहले मैच में 17 रन जबकि मेहमान टीम ने दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।










