
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। तीसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका को 159 पर समेट दिया। बुमराह ने पांच विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवाए और कप्तान शुभमन गिल भी रिटायर्ड हर्ट हुए। हालांकि, भारत ने 101 रन जोड़ा और पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही है। दूसरे सत्र में भारत ने अपने सभी विकेट गंवा दिए। गिल दोबारा बल्लेबजी करने नहीं उतरे। भारत ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की
।









