
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो ने कांग्रेस को भाजपा पर हमला बोलने का मौका दे दिया। वीडियो में भाजपाप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने वीडियो का हवाला देते हुए प्रदेश में भाजपा की धामी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में सरकार एक वीवीआइपी को बचाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने इस प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआइ जांच कराने की मांग की। साथ में मांग नहीं मानने पर अगले 10-12 दिन में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पहले दिन से ही मुखर है। इंटरनेट मीडिया में हाल ही में प्रसारित एक वीडियो में भाजपा के एक पूर्व विधायक को लेकर विवादों में रही एक महिला अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक भाजपा नेता का नाम भी लेती दिखाई दे रही है। के एक नेता का नाम लिए जाने पर कांग्रेस ने उसे तुरंत लपक लिया।यद्यपि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, इसके बावजूद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाने में देर नहीं लगाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित एआइसीसी कार्यालय में इस मुद्दे पर पत्रकारवार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल से सरकार हत्या के सभी साक्ष्यों को मिटाने में पहले दिन से लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले का असर केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश में महिला सुरक्षा से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारों के विपरीत भाजपा जमीनी हकीकत सामने आ रही है।









