बेरीनाग के सूरज महरा नेवी में बने सब लेफ्टिनेंट, पहले प्रयास में ही पास की थी एनडीए परीक्षा

बेरीनाग के सूरज महरा नेवी में बने सब लेफ्टिनेंट, पहले प्रयास में ही पास की थी एनडीए परीक्षा

पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर उडियारी गांव निवासी नारायण सिंह महरा के बेटे सूरज महरा में भारतीय नौ सेना सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं. केरल के कन्नूर में तीन वर्ष के प्रशिक्षण बाद उनकी पासिंग आउट परेड हुई. पीओपी में सूरज महरा को परेड कमांडर और बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार भी मिला. पासिंग आउट परेड में सूरज के पिता पूर्व सैनिक नारायण सिंह महरा और माता विमला देवी मौजूद रहीं.पिथौरागढ़ के सूरज महरा नेवी में बने सब लेफ्टिनेंट: सूरज ने 12वीं तक की पढ़ाई हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी पिथौरागढ़ से की थी. सूरज ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास की थी. सूरज ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मेरिट में अपनी जगह बनाई थी. सूरज ने इसका श्रेय अपने माता पिता और हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के शिक्षकों को दिया है. हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने बताया कि- सूरज शुरू से ही मेधावी छात्र रहे. वो हमेशा हर परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बिना कोचिंग के कोविड काल में स्वाध्याय कर एनडीए प्रवेश परीक्षा पहली बार ही पास कर ली. अब इस बड़ी उपलब्धि से हमारे कॉलेज के साथ ही पूरा इलाका उन पर गर्व कर रहा है.-देवबाला बिष्ट, प्रधानाचार्य, हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी- अपनी सफलता पर सूरज महरा ने बताया कि- मुझे बचपन से कॉलेज के संरक्षक चन्द्र सिंह कार्की और देवबाला बिष्ट ने एनडीए में जाने की प्रेरणा दी. मेरे दादा जीत सिंह महरा भी पूर्व सैनिक हैं. इन सभी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैंने ये मुकाम हासिल किया है. -सूरज महरा, सब लेफ्टिनेंट, इंडियन नेवी- सूरज महरा के सब लेफ्टिनेंट बनने पर प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट, प्रबंधक प्रकाश कार्की, उप प्रधानाचार्य भूपेंद्र पपोला, पार्वती कार्की, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लाक प्रमुख संगीता चन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष हेमा पंत सहित आदि ने बधाई दी है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page