आज दिनांक 15/10/2025 को रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी श्री धु्रव सिंह मर्तोलिया एवं कामनी आर्या उप प्रभागीय वनाधिकारी फतेपुर के निर्देशन में रामनगर वन प्रभाग के देचौरी राजि अन्तर्गत सीतावनी पर्यटन जोन पवलगढ गेट व बराती रौ झरना का वर्षाकाल काल के बाद पर्यटकों के पर्यटन सफाई हेतु शुभारम्भ किया गया उद्घाटन में गेट पर पहले पहुचे पर्यटकों का फुलमाला पैरा कर स्वागत किया गया तथा पर्यटकों के हाथों नारियल तोड़ कर पवलगढ गेट व बराती रौ गेट का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी देचौरी रमेश चंद्र ध्यानी,वन दरोगा प्रताप अधिकारी,विनोद जोशी, खिलाड़ी राम ,वन आरक्षी ललित तिवारी,हरपाल पटवाल,पंकज आर्या, मेहनदर सिंह,कुमारी तरन्नुम जहां,व अन्य कर्मचारी तथा स्थानीय महिला स्वयं सहायता समुहू पवलगढ उपस्थित रहे










