भाई दूज पर 6 महीने के लिए बंद हो गए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम पुष्‍कर सिंह धामी भी पहुंचे

भाई दूज पर 6 महीने के लिए बंद हो गए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम पुष्‍कर सिंह धामी भी पहुंचे

हर हर महादेव के जयकारों के साथ आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए। भाई दूज के पावन पर्व के अवसर पर आज सुबह 8:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ बाबा केदार के मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही जनपद का प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।केदारनाथ धाम से बाबा की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हुई, जहां बाबा केदार अगले छह माह विराजेंगे। आज सुबह 4 बजे से मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 4 बजे से 6 बजे तक विशेष पूजा अर्चना की गई। स्वयंभूलिंग को फूलों, भस्म और फलों से सजा कर समाधि रूप दिया गया। इस दौरान केदारनाथ मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा और जय बाबा केदार, हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। वहीं सेना की भक्तिमय धुनों के बीच श्रद्धालु झूमते नजर आए। कपाट बंद होने की सारी प्रक्रियाएं संपन्न होने के बाद जब बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली मंदिर से बाहर निकली तो पूरा परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गुजर गया। बैंड के भक्तिमय धुनों के साथ बाबा की डोली ने मंदिर की परिक्रमा करी

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page