ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज में खो-खो का महासंग्राम: नैनीताल और बागेश्वर बने चैंपियन”

ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज में खो-खो का महासंग्राम: नैनीताल और बागेश्वर बने चैंपियन"

नैनीताल और बागेश्वर बने चैंपियन

ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला मे आयोजित राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 14 बालक वर्ग के फाइनल में देहरादून ने टिहरी को एक अंक से पराजित किया तथा तीसरे स्थान के लिए नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 21- 14 से पराजित किया अंडर 14 बालिका वर्ग में बागेश्वर ने नैनीताल को 16-9 से पराजित कर विजेता बनी तीसरे स्थान के लिए देहरादून ने पौड़ी को 18-13 से पराजित किया अंडर 17 बालक वर्ग में नैनीताल ने पौड़ी को 15-13 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान के लिए हुए मैच में देहरादून ने अल्मोड़ा को 10 -7 से पराजित किया बालिका वर्ग में बागेश्वर ने नैनीताल को 9-3 से पराजित किया तथा तीसरे स्थान पर के लिए हुए मैच में पौड़ी ने देहरादून को 6-5 से पराजित किया अंडर-19 बालक वर्ग में बागेश्वर ने नैनीताल को 15-10 से पराजित कर चैंपियन बने तथा देहरादून में पौड़ी को 7-4 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ ने देहरादून को 16-9 से पराजित किया तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में नैनीताल ने अल्मोड़ा को 2-1 से पराजित किया समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा तथा स्कूल के प्रबंधक फादर साबू के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए आज के निर्णायक में नवीन जोशी प्रकाश चन्द्र जितेंद्र ऐरणा राजेंद्र नेगी मनमोहन सिंह बसेड़ा प्रभाकर रावत टेक सिंह राणा अनिल नेगी दिनेश सिंह राजेश कुमार लक्ष्मी काला पूजा, कृष्णा बिष्ट गंभीर सिंह बोरा जटे सिंह मनोज नेगी मौ आरीफ शिवराज सिंह बीना फुलारा इत्यादि रहे इस दौरान जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा राहुल पवार मनीष पवार सुरेंद्र अधिकारी प्रेम प्रकाश गरजोला मनोज कुमार पूरन सिंह नयाल सुरेंद्र अधिकारी बीरेन्द्र मटेला विद्यालय के प्रबंधक फादर साबू जोसेफ एवं विभिन्न जिलो से आए हुए कोच मैनेजर इत्यादि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page