इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड! चमोली, बागेश्वर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड! चमोली, बागेश्वर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड! चमोली, बागेश्वर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. बीते कई दिनों से राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. जबकि, बीच-बीच में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी सताने लगी है. मध्यम हवाएं चलने से पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि, मैदानी इलाकों में लोगों को गुलाबी ठंड महसूस हो रही है.मौसम विभाग का कहना है कि आज कई दिनों बाद राज्य की पहाड़ी जिलों में बारिश होने के आसार हैं. राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. आज देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
जानें तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो बुधवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 सेल्सियस रहा. जबकि, पंतनगर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड! चमोली, बागेश्वर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page