आदर्श प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी में उत्तराखंड एड्स नियंत्रण कार्यक्रम

आदर्श प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी में उत्तराखंड एड्स नियंत्रण कार्यक्रम

आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को आदर्श प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी में उत्तराखंड एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किय गया जिसमें I,C,DS विभाग के कर्मचारियों परीक्षकों के साथ एड्स जागृतता व नियंत्रण के लिए सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। HIV बचाव के तरीके से अवगत कराते हुए समाज में जन जागरूकता के लिए कार्य करने के लिए विचार व्यक्त किए गए साथ ही HIV को फलने से बचने हेतु उपायों जैसे सुरक्षि यौन संबंध से बचना,एक सुई का बराबर या एक से अधिक USE करना आदि कारणों पर चर्चा एवं बचने के उपायों के बारे में बताए गया। बैठक में डाक्टर भावसार सेनगुप्ता, STS योगेंद्र कार्की ,एन एम ए  नवीन पपनै क्षेत्र की आंगनवाड़ी वर्कर्स, आंगनवाड़ी सुपर वाइजर , श्रीमती प्रेमलता एवं डीडीपीओ मैडम द्वारा  परिभाग किया गया। सभी को रिफ्रेशमेंट पैक और अल्प जलपान कराया गया।

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page