Uttarakhand Board Exam 2026 की डेटशीट जारी: 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी 10th-12th की परीक्षाएं

Uttarakhand Board Exam 2026 की डेटशीट जारी: 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी 10th-12th की परीक्षाएं

रामनगर. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित हो गई हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी को शुरू होगी. जबकि, 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी. दोनों परीक्षाएं 20 मार्च को संपन्न होंगी. इंटमीडिएट की परीक्षा ड्राइंग पेंटिंग और 10वीं की हिंदुस्तानी संगीत विषय से शुरू होगी. उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे समाप्त होगी. उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान शांतचित्त रहने और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. बोर्ड ने परीक्षाओं को नक़ल विहीन बनाने के कड़े इंतज़ाम किये हैं. यह परीक्षा प्रदेश भर के 1261 केन्द्रो पर होंगी. जिसमें 156 संवेदनशील और 6 केंद्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गए हैं. इन परीक्षाओं मे इस बार करीब दो लाख सोलह हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page