उत्तराखंड शासन ने चार वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों को अपर निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें टिहरी के मुख्य शिक्षाधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल भी शामिल हैं, जिन्होंने पदोन्नति न मिलने पर त्यागपत्र की पेशकश की थी। गजेंद्र सिंह सोन और कुलदीप गैरोला को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शिक्षा मंत्री ने इसे विभागीय कार्यों में तेजी लाने वाला कदम बताया है। अपर शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति को लेकर लंबा इंतजार खत्म हुआ। शासन ने चार वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों को अपर निदेशक पद पर पदोन्नत कर दिया।पदोन्नति पाने वालों में टिहरी के मुख्य शिक्षाधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल भी हैं, जिन्होंने लंबे समय से पदाेन्नति नहीं मिलने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए त्यागपत्र देने के लिए विभाग को पत्र भेजा था। यह अलग बात है कि विभाग ने उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया। टिहरी जिले में मुख्य शिक्षाधिकारी रहे सेमवाल को कुमाऊं मंडल में माध्यमिक शिक्षा का अपर निदेशक बनाया गया है।अपर शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत अधिकारियों को नई तैनाती भी दी गई है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इस संबंध में आदेश जारी किए। शासन ने बागेश्वर जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सोन को पदोन्नत कर अपर शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है।











