
जनपद हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र में एक दरिंदे ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस ने शिकायत करने के बाद आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी ही गुमशुदगी दर्ज करवा दी। हालांकि, पुलिस ने उसकी यह साज़िश बेनकाब कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने हरिद्वार जिले के खानपुर कोतवाली में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी अमित ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया और उसकी एक अश्लील वीडियो भी बनाई। उसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक युवती का शोषण करता रहा। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी वीडियो दिखाकर उसे डराता, धमकाता और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की।
दर्ज करवाई गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट इसी बीच 7 नवंबर को खानपुर कोतवाली में ही अमित पुत्र बरफान की गुमशुदगी दर्ज की गई। यह रिपोर्ट खुद अमित के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इसी व्यक्ति के खिलाफ एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। जांच में पुलिस को जानकारी आरोपी ने खुद फरार होकर अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की और संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी।आरोपी गिरफ्ता साइबर तकनीक और अन्य संसाधनों की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी अमित को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।








