
देहरादून: उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। उत्तराखंड में इन दिनों लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके चलते नवंबर महीने में भी ठंड का एहसास कम हो रहा है। दिन के समय गर्मी और सुबह-शाम की ठिठुरन भरी ठंड लोगों की सेहत बिगड़ रही है।सर्द-गर्म के चलते वायरल, जुखाम, खांसी, गले में दर्द सहित कई तरह की संक्रामक बीमारियां हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। दिन के समय सूरज की तपिश के चलते लोग गर्म कपड़े नहीं पहन रहे हैं तो वही सुबह और शाम को तापमान में गिरावट आने के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।
मैदानी इलाकों में ठंड कम उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड हो रही है और दिन के समय तेज धूप निकलने के बावजूद लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तराखंड की पहाड़ियों पर पिछले दिन हुए बर्फबारी के बाद से मौसम में ठंड बनी हुई है। हालांकि कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड नदारद है।









