वैभव सूर्यवंशी का तूफान हुआ फेल, पाकिस्तान ने इंडिया-ए को 8 विकेट से दी मात

वैभव सूर्यवंशी का तूफान हुआ फेल, पाकिस्तान ने इंडिया-ए को 8 विकेट से दी मात

मध्य क्रम और निचले क्रम की विफलता के बाद गेंदबाजों के बेअसर प्रदर्शन के कारण इंडिया-ए को रविवार को पाकिस्तान-ए के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वैभव सूर्यवंशी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज फेल हो गए जिससे पूरी टीम 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान-ए ने 13.2 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से माज सदाकत ने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। वैभव फिफ्टी बनाने से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। ये इंडिया-ए की इस टूर्नामेंट में दूसरे मैच में पहली हार है। पहले मैच में उसने यूएई को मात दी थी। भारत के पास बचाने को ज्यादा रन नहीं थे। ऐसे में गेंदबाजों को संयमित गेंदबाजी करनी थी। टीम के गेंदबाजों की न लाइन अच्छी थी न लैंग्थ और इसका फायदा सदाकत ने बखूबी उठाया। उन्होंने आसानी से गेंद को गैप में भेजा और रन बटोरे। उन्हें 53 रनों के निजी स्कोर पर वैभव ने जीवनदान दे दिया। इससे पहले भारत को सिर्फ एक विकेट मिला था। जो यश ठाकुर ने 55 के कुल स्कोर पर छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नईम को आउट कर दिलाया था। उन्होंने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्के मारे। 10वें ओवर की पहली गेंद पर सुयश शर्मा ने सदाकत को आउट कर दिया था। बाउंड्री पर नेहाल वढेरा और वैभव ने मिलकर उनका कैच लपका। नेहाल ने कैच लेकर गेंद हवा में फेंक दी क्योंकि वह बाउंड्री के बाहर जा रहे थे। वहीं खड़े वैभव ने कैच लपक लिया। हालांकि, नए नियमों के तहत उन्हें आउट नहीं दिया गया। इस पर अंपायरों ने नए नियम के तहत रन भी नहीं दिया। सुयश ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर यासिर को आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया और भारत की उम्मीदें जिंदा की। ये कैच यश ठाकुर ने लपका।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page