
मंगोली। नैनीताल के मंगोली में ग्रामीणों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रर्दशन कर रोड को जाम कर दिया दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिनों एक महिला व्यवसाय के द्वारा मुन्नी देवी के साथ जमीनी विभात को लेकर लड़ाई हुई थी पीड़ित महिला को गंभीर चोटें आई थी और इसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और इस मामले को लेकर आज मंगोली के ग्रामीण सड़क पर उतर आए कई घटो तक ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी सुरु कर दी कई घंटो तक ग्रामीण धरने प्रदर्शन पर बैठे रहे।
ग्रामीणों में आरोप लगाते हुए कहा की उनके घरों और जमीनों पर कब्जा किया है लेकिन प्रशासन उन पर ही कार्रवाई कर रहा है।.हांलाकि भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य के साथ प्रशासन मौके में पहुंचा आज मंगोली में कई घंटों तक ऐसे ही हंगामा होता रहा लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि एक व्यक्ति को लीज पर चसेड़ी रेस्टोरेंट दिया गया उसने उस पर कब्जा किया उसके बाद गांव की जमीन पर भी कब्जा किया है।
हांलाकि आज स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए तहसीलदार और कोतवाल के समझाने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए तब जाकर तब जाकर शांत हुआ तहसीलदार अक्षय भट्ट को ज्ञापन सोफ कर राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है और कार्रवाई की मांग की है..इन ग्रामीणों ने स्थानीय मंगोली पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए पूरी चौकी के कर्मचारियों को हटाने की मांग की है..









