उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी; नए साल में बारिश की संभावना

उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी; नए साल में बारिश की संभावना

उत्तराखंड में नए साल के मौके पर मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल छाने के साथ ही बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने की आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने उधमसिंहनगर जिले में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से नए साल के पहले दिन देहरादून से हरिद्वार तक के मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। अब तक लोगों को सूखी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर स्थिति में कुछ परिवर्तन हो सकता है।आईएमडी के अनुसार, नए साल के पहले दिन भी पर्वतीय क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आज उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं, जबकि रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी एवं पौड़ी जनपदों में कुछ स्थानों बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page