बीते मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली. राज्य की राजधानी देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराते रहे जिससे सुबह के समय सर्दी का एहसास हुआ. वहीं बीच -बीच में हल्की धूप भी खिली रही. लेकिन धूप के होने के बावजूद सर्दी का एहसास हुआ. दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ ही हल्की बारिश होने से भी इसका असर तापमान पर पड़ा. कुमाऊं के सीमांत क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और चोटियों पर बर्फबारी होने से अधिकतर क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में कई इलाकों में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहा. बीते मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा.










