उत्तराखंड के हल्द्वानी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कठघरिया बिजलीघर में गुरुवार को एक छिपकली के पैनल में घुस जाने से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस कारण 17 हजार उपभोक्ताओं को सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा क्षेत्र के ट्यूबवेल नहीं चलने से पेयजल सप्लाई भी शुरू नहीं हो सकी। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि तकनीकी खराबी को दूर कर सप्लाई शुरू की गई। इसके अतिरिक्त, दिवाली की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भी बिजली कटौती जारी रही। लाइन मेंटेनेंस के लिए टीपीनगर, कमलुवागाजा, कठघरिया और धौलाखेड़ा बिजलीघर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रही। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।छिपकली के बिजली के तारों के संपर्क में आने से पैनल में ब्लॉस्ट हुआ और तकनीकी खराबी आ गई। इस खराबी के कारण कठघरिया बिजलीघर से जुड़ी 17 हजार उपभोक्ताओं के घरों में सुबह बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह बिजली कटौती लगभग तीन घंटे तक चली, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। इसका सीधा असर दैनिक जीवन पर पड़ा। घरों में बिजली न होने से लोगों को सुबह के कामकाज निपटाने में दिक्कतें आईं। इसके अलावा, क्षेत्र के ट्यूबवेल भी बिजली न होने के कारण बंद रहे, जिससे पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई। लोगों को पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ा।











