
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडीलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने कहा कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज दूसरे वनडे में विराट कोहली की कमजोरी का फायदा उठाना जारी रखेंगे। विराट कोहली पहले वनडे में खाता नहीं खोल सके थे। एडीलेड में कोहली से भारतीय फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद हैं।
पर्थ में सीरीज के पहले मैच में शून्य पर आउट हुए कोहली एडीलेड ओवल में वापसी करने के लिए बेताब होंगे, जो विदेशी सरजमीं पर उनका सबसे सफल मैदान हैं। इस मैदान पर उन्होंने पांच अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और सभी प्रारूपों में 65 की औसत से रन बनाए हैं।










