लाल बोतल शराबा, तू छै बड़ी खराबा… पर थिरके

लाल बोतल शराबा, तू छै बड़ी खराबा... पर थिरके

द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। द्वाराहाट ब्लॉक के बग्वालीपोखर में आयोजित बग्वाली मेला (बग्वाई कौतिक) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लोक गायक प्रकाश कहाला के लाल बोतल शराबा, तू छै बड़ी खराबा़ अब क्या करूं रे, नश में जी चूर है गयू… गीत पर दर्शक जमकर थिरके। कहाला ने आसुली मेरी घरवाई छु…, डढूली यैक मैता.., जय जय हो बद्रीनाथा आदि गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। श्रीराम कला सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा ने राधा कृष्ण की झांकी और फूलों की होली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नंद लाल आर्या, विनोद आर्या, जानकी प्रकाश आदि कलाकारों के अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जीजीआईसी, दीक्षा मॉन्टेशरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौलाकोट, ढूंगी, सकुनी के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

लाल बोतल शराबा, तू छै बड़ी खराबा… पर थिरके

मेला समिति अध्यक्ष सूबेदार मेजर हरी सिंह भंडारी ने कहा कि बग्वाई मेला समिति हर बार कुछ नया और बेहतर करती है। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम का आभार जताया। उत्तराखंड ग्राम्य विकास के सदस्य और भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही ने भी विचार रखे। अध्यक्षता जीवन अधिकारी ने की। मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया था।

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page