
उत्तराखंड में देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र के तेलपुरा में स्थित दुर्गा मंदिर से रविवार तड़के दानपेटी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुंह पर कपड़ा बांधे चोर ने सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर मंदिर में घुसकर महज 28 सेकंड में दानपेटी उठाई और फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इसे श्रद्धा पर प्रहार बताया। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर लिया है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। वीडियो फुटेज के अनुसार, चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में दाखिल हुआ। 26 सेकंड में उसने दानपेटी उठाई और बाहर निकला। सड़क पर कार की आवाज सुनकर वह दानपेटी गेट पर रखकर बाहर झांका। 2 सेकंड बाद पेटी उठाकर अंधेरे में गायब हो गया। पूरी वारदात 28 सेकंड में पूरी हुई।










